श्री राजपूत करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष उज्जैन आए
उज्जैन। श्री राजपूत करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम बार शिवप्रतापसिंह चैहान उज्जैन पहुंचे। जहां उन्होंने करणी सेना के पदाधिकारियों से चर्चा कर गतिविधियों की जानकारी ली एवं प्रदेश एवं राष्ट्र स्तर पर चल रही प्रक्रियाओं से अवगत कराया।
उज्जैन पहुंचने पर श्री राजपूत करणी सेना मातृशक्ति प्रदेश अध्यक्ष उर्मिला प्रह्लाद सिंह तोमर के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रतापसिंह चैहान एवं प्रदेश संगठन मंत्री जसवंत सिंह रुनजी का अभिनंदन मातृशक्ति टीम से अंजू सिंह, नीलू चैहान, राकालक्ष्मी तोमर, वैशाली चैहान, अनामिका पँवार के साथ ही गजेंद्रसिंह चावड़ा, यशपाल सिंह, गजेंद्र बना एवं जिला तहसील पदाधिकारियों द्वारा शाल श्रीफल भेंट कर किया गया।