top header advertisement
Home - उज्जैन << भगवान श्री महाकालेश्वर की पांचवी सवारी धूमधाम से निकली

भगवान श्री महाकालेश्वर की पांचवी सवारी धूमधाम से निकली



मुख्‍यमंत्री श्री कमलनाथ ने पूजन किया 
उज्जैन | भगवान श्री महाकालेश्‍वर जी की पांचवी सवारी धूमधाम से निकली सवारी निकलने के पूर्व सभामंडप ने मुख्‍यमंत्री श्री कमलनाथ ने पूजन-अर्चन किया एवं सवारी को कंधा देकर आगे बढाया। उज्‍जैन जिले के प्रभारी मंत्री श्री सज्‍जन सिंह वर्मा, जनसंपर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्म, खेल युवा कल्‍याण एवं उच्‍चशिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी भी पूजन-अर्चन में शामिल हुए। पूजन-अर्चन पुजारी श्री घनश्‍याम शर्मा ने कराया। इस अवसर पर विधायक श्री रामलाल मालवीय, दिलीप गुर्जर, श्री महेश परमार, श्री मुरली मोरवाल, पूर्व विधायक श्री राजेन्‍द्र भारती, श्री बाबूलाल मालवीय, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री करण कुमारिया, श्री मनोज राजानी, श्री कमल पटेल, श्री अशोक भाटी, श्री राजेन्‍द्र वशिष्‍ट, श्री विवेक गुप्‍ता, श्री रवि भदोरिया, श्री रवि शुक्‍ला, संभागायुक्‍त श्री अजीत कुमार, आई.जी. श्री राकेश गुप्‍ता, डी.आई.जी. श्री अनिल शर्मा, कलेक्‍टर श्री शशांक मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर मौजूद थे। 
   श्रावण एवं भाद्रपद माह में निकलने वाली सवारियों के क्रम में पांचवी सवारी 19 अगस्‍त को सायं 04 बजे परम्‍परानुसार श्री महाकालेश्‍वर भगवान की सवारी अत्‍यंत धूमधाम से निकली। सवारी में भगवान श्री महाकालेश्‍वर ने विभिन्‍न स्‍वरूपों में भक्‍तों को दर्शन दिये। जिसमें पालकी में श्री चन्‍द्रमोलेश्‍वर, हाथी पर श्री मनमहेश,बैलगाडी में गरूड पर शिवतांडव एवं बैलगाडी में नंदी पर श्री उमा-महेश के साथ डोल रथ पर होल्‍कर स्‍टेट का मुखारविन्‍द विराजमान होकर अपनी प्रजा का हाल जानने निकले।
   पालकी जैसे ही मंदिर के मुख्‍य द्वार पर पहुंची वहां सशस्‍त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा पालकी में विराजित भगवान को सलामी (गार्ड ऑफ ऑनर) दी गई। उसके बाद सवारी परंपरागत मार्ग महाकाल चौराहा, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार और कहारवाडी से होती हुई रामघाट पहुंची। रामघाट पर मॉं क्षिप्रा के जल से भगवान का अभिषेक और पूजन किया गया। पूजन के बाद सवारी निर्धारित मार्ग से महाकाल मन्दिर की ओर रवाना हुई।

Leave a reply