सद्भावना दौड़ का आयोजन 20 अगस्त को होगा
उज्जैन | पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री राजीव गांधी के जन्म दिवस को सद्भावना दिवस के रूप में मनाते हुए सद्भावना दौड़ का आयोजन किया जायेगा। आयोजन को सफल बनाने के लिये रविवार 18 अगस्त को सिंहस्थ मेला कार्यालय में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी डॉ.आरपी तिवारी की अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारी एवं खेल संस्था के पदाधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि सद्भावना दौड़ में विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी एवं प्रमाण-पत्र तथा प्रतिभागियों को मेडल प्रदान किये जायेंगे। मैराथन दौड़ में जिले के महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं, एनसीसी तथा एनएसएस की भागीदारी रहेगी। सद्भावना दौड़ का आयोजन मंगलवार 20 अगस्त को प्रात: 8 बजे से स्थानीय कोठी पैलेस से टॉवर चौक फ्रीगंज तक किया जायेगा। सद्भावना दौड़ का समापन टॉवर चौक पर होगा। इस आशय की जानकारी जिला खेल एवं युवक कल्याण अधिकारी ने दी।