आज निकलेंगी भादौं की पहली सवारी, पॉंच रूपों में होंगे बाबा महाकाल के दर्शन
उज्जैन। भगवान महाकाल की पांचवीं व भादौ मास की पहली सवारी सोमवार को महाकालेश्वर मंदिर से निकलेगी। सभामंडप में पूजन के बाद शाम 4 बजे भगवान नगर भ्रमण पर निकलेंगे।
भक्तों को राजा के पांच रूपों पालकी में चंद्रमौलेश्वर, हाथी पर मनमहेश, गरूड़ पर शिवतांडव, नंदी पर उमामहेश व रथ पर होलकर मुघौटे के दर्शन होंगे।
सवारी गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी होते हुए रामघाट पहुंचेगी। जहां पूजन पश्चात सवारी परंपरागत मार्ग रामानुजकोट, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती का मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार और गुदरी बाजार से होती हुई श्री महाकालेश्वर मंदिर वापस आएगी। सवारी में मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शामिल होंगे