top header advertisement
Home - उज्जैन << बाबा महाकाल के दरबार में फूलों की लड़ियों संग बांधी राखी की डोर

बाबा महाकाल के दरबार में फूलों की लड़ियों संग बांधी राखी की डोर



उज्जैन। बाबा महाकाल की सवारी से पूर्व रविवार को बाबा महाकाल का दरबार तिरंगे के तीन रंगों के फूलों से महका, इन फूलों की लड़ियों के साथ रक्षाबंधन त्यौहार की प्रतीक राखियां भी बांधी गई। महाकाल मंदिर के पुजारी पं. प्रदीप गुरू की प्रेरणा से इंदौर के समाजसेवी हेमंत नीमा परिवार द्वारा विश्व मंगल की कामना के साथ महाकाल मंदिर के गर्भगृह तथा नंदीहाल में पुष्प सज्जा करवाई गई है। पं. प्रदीप गुरू के अनुसार इंदौर से आए कलाकार किशोर वर्मा के साथ 20 लोगों की टीम ने सफेद, हरा और केसरिया रंगों के फूलों से बाबा का दरबार सजाया। पूना से मंगवाये गये फूलों में सफेद रंग में सफेद गुलाब और रजनी गंधा, केसरिया में गेंदा,
जरबेरिया और एंथोरियम, ग्रीन में हरी पत्तियां, ड्रायसिना, विक्टोरिया की पत्ती, कलकत्ता ग्रीन, अशोक की पत्ती से बाबा का दरबार सजाया। बाबा के दरबार को महकाने के लिए बेंगलोर से हाइब्रिड सेवंती, अष्टर मंगवाया गया।

Leave a reply