1 सितंबर को निकलेगा बाबा रामदेव का चल समारोह
उज्जैन। मेवाड़ा भामी समाज द्वारा बैठक का आयोजन कतिया बाखल बाबा रामदेव मन्दिर पर किया गया जिसमें बाबा रामदेव जन्म उत्सव, भण्डारे व चल समारोह को लेकर चर्चा की गई।
समाज के अध्यक्ष दिनेश जोधावत ने बताया कि 1 सितंबर को बाबा रामदेव जी का जन्म उत्सव प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी धूम धाम से मनाया जाएगा। वहीं समाज की बैठक में तय किया गया है कि चल समारोह के अध्यक्ष बद्रीलाल हेड़ा होंगे। चल समारोह में हाथी, घोड़े, बग्गी, बैंड व पालकी होगी। यह चल समारोह महाकाल मैदान से गुदरी, पटनी बाजार, गोपाल मंदिर, कमरी मार्ग, छत्री चैक होते हुए पुनः धर्मशाला पहुचेगा। उस के पश्चात आरती होगी व समाजजन की भोजनप्रसादी होगी। बैठक में 10 मई को हुए निःशुल्क विवाह समारोह के अध्यक्ष व कार्यकर्ता का स्वागत किया गया। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष दिनेश जोधावत, बद्रीलाल हेड़ा, ललित बगेड़िया, हरी सिंह परिहार, पवन कुरवादिया आदि उपस्थित थे।