राजीव गाँधी सदभावना दौड़ कल
उज्जैन। आधुनिक भारत के तकनीकी निर्माता, सद्भावना के संरक्षक, मोबाईल क्रांति के प्रणेता, खेल एवं खिलाड़ियों के प्रगति के हिमायती भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गाँधी के जन्म दिवस 20 अगस्त को संपूर्ण हिन्दुस्तान में सदभावना दिवस के रूप में आयोजित किया जाता है।
खेल नगरी उज्जैन में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के संरक्षण एवं उच्चशिक्षा एवं खेल मंत्री जीतू पटवारी के निर्देशन में 20 अगस्त को जिला प्रशासन एवं खेल विभाग के सहयोग से सदभावना दौड़ का भव्य आयोजन कोठी से प्रारंभ होकर टॉवर तक होगा। महाविद्यालयीन, शालेय, एनसीसी, स्काउट गाईड, विभिन्न खेल संगठनों के खिलाड़ी, विक्रम, एकलव्य अलंकरण प्राप्त खिलाड़ीगण सदभावना दौड़ का नेतृत्व करेंगे। सदभावना दौड़ का आयोजन प्रातः 8 बजे से कोठी से टॉवर तक होगा। पूर्व पार्षद फुटबाल के पूर्व खिलाड़ी देवव्रत यादव के नेतृत्व में सदभावना यात्रा का आयोजन प्रातः 9.30 बजे शहीद पार्क से कुश्ती एरिना क्षीरसागर तक होगा। गरिमामय आयोजन को सफल बनाने की अपील सोनूशर्मा (निनोरा), विवेक गुप्ता (प्रवक्ता), रुबिका दीवान (जिला खेल अधिकारी), देवव्रत यादव (फुटबाल), प्रेम सिंह यादव (बॉडी बिल्डिंग), मनीष शर्मा (जिम्नास्टिक), संदीप कूलश्रेष्ठ (शतरंज), गोपाल व्यास (कबड्डी), अनिल निकम (हॉकी), सतीश मेहता, एसपी झा (टेबल टेनिस), पूर्व मिस्टर इंडिया जितेंद्र सिंह कुशवाह (पंजा कुश्ती), गज्जू पहलवान (कुश्ती), ज्योति शर्मा (बास्केट बॉल), दिलीप जोशी बाबा, हरीश शुक्ला (तैराकी), मुजफ्फर हुसैन, कमल नंदवाना (पॉवर लिफ्टिंग), वहाब कुरैशी (एथेलेटिक्स), सुरेन्द्र मालवीय, गजेंद्र मेहता, भूपेंद्र सिंह बैस (स्वस्थ संसार) आदि ने की हैं।