हर्षोउल्लास से मनाया स्वाधीनता दिवस
उज्जैन। जीवनदीप सोशल वेलफेयर सोसायटी एवं संस्था युवा उज्जैन के संयुक्त तत्वावधान में समाजसेवी रविन्द्र लिग्गा, राजेश पटनी के आतिथ्य एवं जैन सोशल ग्रुप मैत्री, नवरत्न परिवार, स्थानक बहु मंडल, श्री महावीर चिकित्सा सेवा समिति, नवरत्न महिला मंडल, युवा उज्जैन एवं जीवनदीप परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में जीवनदीप फिजीयोथेरेपी सेंटर खाराकुआं पर 73वां स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के पश्चात सभी उपस्थित लोगों को मिठाई वितरण की गई। उपरोक्त जानकारी प्रदीप पीपाड़ा द्वारा दी गयी।