top header advertisement
Home - उज्जैन << मेरा भारत महान क्विज काॅम्पटीशन में 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

मेरा भारत महान क्विज काॅम्पटीशन में 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा



उज्जैन। सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसायटी एवं वेस्टीज इंडिया लिमिटेड द्वारा 73वें स्वतंत्रा दिवस पर ओपन क्विज काॅम्पटीशन का आयोजन महाकाल मार्ग तोपखाने पर किया गया जिसमें विभिन्न स्कूलों के 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा तुर्क समाजसेवी मोहम्मद हनीफ ने कहा कि देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले लाखों हीरो के सम्मान में यह कार्यक्रम युवाओं को प्रेरणा देगा। हमें देश की रक्षा एवं एकता और अखंडता के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। विशेष अतिथि के तौर पर विक्रम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मोहम्मद सलीम, डॉ. मुजफ्फर नागोरी, गंगाधर महा, पार्षद मुजफ्फर हुसैन, अनीस मौलाना ने भी छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हाजी हुसैन ने कहा कि आज लाखों देश वासियों ने अपने प्राणों की आहुति दी और हमारा देश आजाद हुआ। हमें महान क्रांतिकारियों एवं  स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का हमेशा स्मरण करना चाहिए, उनकी कुर्बानियों को देश भुला नहीं सकता। कार्यक्रम में काॅम्पटीशन में सही जवाब देने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर संजय जोगी, आबिद खान, रईस अहमद, भरत पंवार, शाकिर शेख, समीर खान, सय्यद  मोहसिन अली, अनुदीप गंगवार, चेतन ठक्कर, शरीफ खान, राजा भाई आदि उपस्थित थे। संचालन अध्यक्ष इकबाल उस्मानी ने किया एवं आभार सचिव पंकज जायसवाल ने माना। उपरोक्त जानकारी शेख रियाज ने दी।

Leave a reply