टाॅवर पर मनाया आजादी का जश्न, देशभक्ति गीतों से गूंजा आकाश
उज्जैन। 15 अगस्त की शाम में रिमझिम फुहारों के बीच टाॅवर चैक पर एक दुलारा देश हमारा प्यारा हिंदुस्तान का आयोजन किया गया। जिसमें ज्वलंत अमित मुकुल शर्मा म्यूजिकल ग्रुप द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई।
देशभक्ति से परिपूर्ण ‘आओ एक दिया जलाएं, आजादी का जश्न मनाएं’ का संदेश देते हुए इस कार्यक्रम के संयोजक दिनेश श्रीवास्तव रहे। विधायक के रूप में डाॅ. मोहन यादव, पूर्व सांसद चिंतामणि मालवीय, निगम अध्यक्ष सोनू गेहलोत मौजूद रहे। बरसते पानी में ज्वलंत शर्मा, अमित शर्मा, मुकुल, डाॅ. अनामिका, डाॅ. शिवानी, अनुभूमि शर्मा, सोनिया जोशी ने देर रात त देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। अतिथियों द्वारा ज्वलंत अमित मुकुल शर्मा म्यूजिकल ग्रुप को इस मौके पर सम्मानित भी किया।