गरीब बच्चों के साथ फहराया तिरंगा
वी केयर संस्थान ने निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, ड्राईंग काॅम्पटीशन, नुक्कड़ नाटक के जरिये दिया स्वस्थ शरीर स्वच्छ शहर का संदेश
उज्जैन। वी केयर संस्थान ने स्वतन्त्रता दिवस और रक्षाबंधन के अवसर पर चिमनगंज मंडी गरीब बस्ती में जाकर बच्चों के साथ झंडा वंदन किया। साथ ही बच्चों व महिलाओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, ड्राईंग काॅम्पटीशन, नुक्कड़ नाटक के जरिये स्वस्थ्य शरीर एवं स्वच्छ शहर का संदेश दिया गया।
संस्था के संचालक कपिल जैन ने बताया कि इस अवसर पर बच्चों व महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण डॉ. स्वप्निल, डॉ. तान्या, डॉ. आकृति, डॉ. वैशाली, डॉ. मेघा व टीम द्वारा किया और निःशुल्क दवाईयां वितरित की गयी। संस्था के कपिल खत्री ने बताया कि 15 अगस्त के पावन अवसर पर गौ पुत्र सेना जो कि निःस्वार्थ भाव से गाय माता की सेवा करते है उनका सम्मान बाबूलाल जैन, विशाल राजोरिया, साशा जैन द्वारा किया गया एवं गौ उपचार के दौरान जरूरी दवाईयां भेंट की गई। संस्था के सिद्धार्थ बाफना ने कहा कि स्वतन्त्रता दिवस व रक्षाबंधन होने के बाद भी पूरी वी केयर टीम के सदस्यों ने मिलकर इस आयोजन को बारिश होने के बाद भी भव्य बनाया और बच्चों की ड्राइंग कॉम्पिटिशन आयोजन कर पुरस्कार के रूप में उन सभी बच्चों को डेटॉल हैंडवाश, साबुन, ब्रश, पेस्ट दिया गया। दुर्गेश सूर्यवंशी और अनुसाई माथुर के नेतृत्व में नामदेव मयंक, दामिनी जोशी, कनिष्का श्रीवास्तव, गर्विता श्रीवास्तव के साथ नुक्कड़ नाटक कर बच्चों को स्वच्छ रहने स्वच्छता रखने का संकल्प भी दिलाया गया। इस अवसर पर विशेष सहयोगी के रूप में अश्विन व्यास, जितेन्द्र श्रीवास्तव, यश सक्सेना, शुभम बोटके, अनिल साहू, अनुराग जैन, वैभव मीना, अश्विन खत्री, निशा भार्गव, रीता राजगुरु, वर्षा खत्री, हरीश तिवारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अमित राठौर ने किया।