top header advertisement
Home - उज्जैन << गोस्वामी समाज द्वारा पूर्वजो की याद में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

गोस्वामी समाज द्वारा पूर्वजो की याद में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प



उज्जैन। श्री दशनाम गृहस्थ गोस्वामी समाज द्वारा क्षिप्रा किनारे चक्रतीर्थ के समीप स्थित समाज के समाधि स्थल पर पूर्वजो की याद में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
गोस्वामी समाज युवा मंडल के अध्यक्ष महेश गिरी ने बताया कि समाज में पीढ़ियों से किसी सदस्य की मृत्यु होने पर उसकी समाधि चक्रतीर्थ स्थित समाधि स्थल पर दी जाती है, लेकिन वहां पर कोई बड़ा पेड़ नही होने से अंतिम संस्कार में आने वाले लोगो को कड़क धूप में खड़ा होना पड़ता है। जिस कारण इस बार समाज के वरिष्ठों एवं युवाओ द्वारा पूर्वजो की याद में नीम, पीपल, गुलमोहर, जामुन आदि के 51 पौधों को लगा कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। साथ ही समाजजनों द्वारा समाज के प्रत्येक घर पर एक एक पौधा लगाने का भी संकल्प लिया गया। इस अवसर पर महंत प्रेमनारायण पूरी (आष्टा), महंत कुसुम गिरी, महंत मोहन गिरी, महंत पूनम पूरी, महंत महेंद्र भारती, महंत कैलाश पूरी, महंत चिंतामन पूरी, महंत छितर गिरी, महंत दीपक पूरी, महंत भरत पूरी, महंत मुकतक गिरी, महंत मयूर गिरी, महंत विजय गिरी, महंत अशोक पूरी, महंत शिवम गोस्वामी, महंत महेश गिरी एवं मातृशक्ति भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a reply