भारत माता मंदिर पर आज होगी महाआरती
उज्जैन। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आज 15 अगस्त को शाम 7.30 बजे भारत माता मंदिर पर महाआरती की जाएगी। इस मौके पर जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने तथा अनुच्छेद 35ए समाप्त होने की खुशियां भी मनाई जाएंगी। संयोजक महेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि पुष्पम सामाजिक समिति द्वारा आयोजित महोत्सव में जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर देने वाले डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी तथा पं. दीनदयाल उपाध्याय को पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। महाकाल मंदिर के समीप स्थित भारत माता मंदिर को भव्य विद्युत सज्जा से सजाया जाएगा साथ ही भारत माता की भी विशेष साज सज्जा की जाएगी।