बड़े गणेश को बंधेगी 145 मीटर की तीन रंगों से सजी राखी
उज्जैन। शहर की मिनी सुखनानी द्वारा बड़े गणपति के लिए इस वर्ष 145 मीटर की तीन रंगों की विशेष राखी बनाई गई है। मिनी पिछले 9 वर्षों से महाकाल मंदिर के समीप स्थित बड़े गणेश को राखी बांधती आ रही हैं। इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रक्षाबंधन का पर्व होने से मिनी ने तिरंगा स्वरूप में स्वयं के द्वारा राखी निर्मित की है। इस राखी में भगवान श्री गणेश पगड़ी बांधे नजर आ रहे हैं।