top header advertisement
Home - उज्जैन << गायत्री परिवार की अनूठी पहल, बहनें भरवाएंगी भाईयों से संकल्प पत्र उपहार में मांगेगी नशे का त्याग, माताओं-बहनों के प्रति पवित्र दृष्टि

गायत्री परिवार की अनूठी पहल, बहनें भरवाएंगी भाईयों से संकल्प पत्र उपहार में मांगेगी नशे का त्याग, माताओं-बहनों के प्रति पवित्र दृष्टि


उज्जैन। अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा स्कुल एवं छात्रावासों में सम्पर्क कर छात्राओं को संकल्प पत्र वितरित किये गए। यह संकल्प पत्र
बहनों द्वारा अपने भाईयों से भरवाये जाएंगे जिसमें बहनों द्वारा राखी के उपहार के रूप में नशा त्यागने एवं समस्त माताओं और बहनों के प्रति पवित्र दृष्टि बनाये रखने के संकल्प पत्र भरवाकर वचनबध्द किया जावेगा। 
गायत्री परिवार की वरिष्ठ बहन उर्मिला प्रह्लाद सिंह तोमर ने बताया की विचार क्रांति अभियान गायत्री परिवार का मुख्य स्रोत है। हमें लोगों की विचारधारा को व्यवस्थित करने का बीड़ा उठाना है। नीति टण्डन ने बताया कि हम बदलेंगे तभी युग का बदलना संभव है और यही श्री राम शर्मा का सपना है जिसे हम सब मिलकर साकार करेंगे। अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा पूरे हिंदुस्तान के स्कूल एवं छात्रावासों में संकल्प पत्र वितरित किये गये हैं।

Leave a reply