top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रशिक्षण, सुरक्षा हेतु बिजली कंपनी को 200 करोड़ देने का प्रावधान किया जाएगा

प्रशिक्षण, सुरक्षा हेतु बिजली कंपनी को 200 करोड़ देने का प्रावधान किया जाएगा



आउटसोर्स ठेका कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल के साथ उर्जा मंत्री ने बैठक में दिये निर्देश- आउटसोर्स ठेका कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश अनिवार्यतः दिया जाएगा, बीमा का होगा सरलीकरण
उज्जैन। बढ़ती विद्युत दुर्घटनाओं के नियंत्रण हेतु ठेका कर्मियों को तीन माह का तकनीकी प्रशिक्षण एवं सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने हेतु प्रत्येक बिजली कंपनी को 200 करोड़ रूपये देने का प्रावधान किया जाएगा। 
उक्त बात बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों के उपजे असंतोष को दूर करने की दिशा में पहल करते हुए वल्लभ भवन में उर्जा मंत्री प्रियवृत सिंह ने आउटसोर्स ठेका कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक के दौरान कही। संगठन के प्रांतीय संयोजक मनोज भार्गव एवं राहुल मालवीय ने बताया कि बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लेने की दिशा में सरकार ने कदम बढ़ाने की शुरूआत की। उर्जा मंत्री के साथ हुई बैठक में आउटसोर्स संगठन की ओर से उपाध्यक्ष राहुल मालवीय सहित दिनेश सिसौदिया, कुलदीप राजपूत, राजेश मालवीय व शेख सारिक शामिल हुए। बैठक में उर्जा मंत्री ने प्रतिनिधि मंडल के समक्ष यह आश्वस्त किया कि आउटसोर्स ठेका कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश अनिवार्यतः दिया जाएगा। आउटसोर्स बीमा का सरलीकरण होगा। हटाये गये आउटसोर्स ठेका कर्मियों के मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषी नहीं पाये जाने पर ठेका कर्मियों को सेवा में दोबारा वापस लिया जाएगा। बिजली ठेका कर्मियों के नियमितिकरण के मामले में जल्द ही उर्जा विभाग के अधिकारी एवं सामान्य प्रशासन विभाग की संयुक्त बैठक आउटसोर्स ठेका कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों की मौजूदगी में जल्द ही आयोजित कर इस संबंध में सरकार ठोस निर्णय लेगी। 

Leave a reply