बाबा अमरनाथ महादेव की हुई प्राण प्रतिष्ठा
उज्जैन। इंदौर रोड स्थित अमरनाथ एवेन्यू कॉलोनी में श्रावण मास में बाबा अमरनाथ महादेव की प्राण प्रतिष्ठा हुई। इस अवसर पर विशाल चल समारोह निकाला गया जिसमें कॉलोनी के साथ ही आसपास के रहवासी शामिल हुए।
तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम में मंडप स्थापना एवं प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया। सावन सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा से पहले बाबा अमरनाथ महादेव के शिवलिंग एवं शिव परिवार का चल समारोह कॉलोनी में निकाला गया चल समारोह में बैंड बग्गी सहित बड़ी संख्या में कॉलोनी वासी शामिल हुए। इस धार्मिक आयोजन के संयोजक सब्बलसिंह सोलंकी द्वारा श्री अमरनाथ एवेन्यू कॉलोनी में स्वयं के व्यय से मंदिर निर्माण कर मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई है। प्राण प्रतिष्ठा पूर्ण होने पर बाबा अमरनाथ महादेव की सभी ने मिलकर महाआरती की। इस अवसर पर मुख्य यजमान व अमरनाथ एवेन्यू कॉलोनी के अध्यक्ष सबलसिंह सोलंकी, उपाध्यक्ष कैलाश पांचाल, सुनील सोलंकी, अनिल सोलंकी, पीएस लोमा, उमेश बोरीवाल, वासुदेव पाटीदार, ओपी पटवार, मिथिलेश चतुर्वेदी, यशपाल सिंह गामी, मोहन पमानी, प्रतिक पाटीदार, तिवारी पत्रकार सहित कॉलोनी के रहवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।