750 कावड़ यात्रियों का किया स्वास्थ्य परीक्षण, फरियाली खिचड़ी का किया वितरण
उज्जैन। इंटरनेशनल लायंस क्लब शिप्रा द्वारा इंदौर रोड स्थित गोपी गार्डन में देश के कोने-कोने से बाबा महाकालेश्वर के जलाभिषेक हेतु कावड़ में जल लेकर आने वाले कावड़ यात्रियों को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। लंबी यात्रा कर पैदल आए कावड़ यात्रियों को पांव में होने वाली तकलीफ, दर्द एवं थकान से शिविर में छुटकारा दिलाया गया। लायंस क्लब शिप्रा द्वारा 750 के लगभग कावड़ यात्रियों को निःशुल्क गोली दवाइयां दी गई एवं कई यात्रियों के पैर में छाले एवं घाव होने पर डॉक्टर द्वारा चेक करके ड्रेसिंग की गई एवं इंजेक्शन भी लगाए गए।
कावड़ यात्रियों को तीन दिवस की गोली एवं दवाइयां भी निःशुल्क दी गई। इस सेवा कार्य में क्लब के लायन डॉ. पुष्पेंद्र जैन, लायन डॉ. मनोज शर्मा, डॉ. नागवंशी, लायन संजय सिद्धा द्वारा कावड़ यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कई कावड़ यात्रियों को काफी थकान होने के कारण उन्हें दो-दो घंटे का गार्डन के अंदर ही आराम करने के लिए व्यवस्था की गई जिससे कावड़ यात्रियों ने अपने आप को काफी स्वस्थ महसूस किया एवं कावड़ यात्रियों ने क्लब के पदाधिकारियों एवं डॉक्टरों को मन से दुआ दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष दीपक राजवानी ने की।
फरियाली खिचड़ी का वितरण
सावन माह के चलते क्लब द्वारा कावड़ यात्रियों को फरियाली खिचड़ी का भी वितरण किया। इसमें क्लब की लायन संगीता विनोद जैन एवं लायन नीता प्रवीण खंडेलवाल का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम के विशेष अतिथि रीजन लायन राजशेखर शर्मा एवं जोन चेयर पर्सन राजेंद्र शाह थे। विशेष अतिथि रीजन राजशेखर शर्मा का स्वागत लायन नरेंद्र खंडेलवाल, प्रवीण खंडेलवाल, पारूल शाह, छाया लोखंडे, सरबजीत सिंह, दिनेश गुप्ता, राजेश घटिया, एसके सिंह, पद्माकर मुले, दिनेश सिंघल, धीरज गोमे, हेमंत मेहता, विनोद जैन, ममता दाता, अश्विन मेहता, राजेंद्र विजयवर्गीय, अभिषेक कक्कड़, रामेश्वर खंडेलवाल ने किया। जोन चेयर पर्सन का स्वागत एसएन चैधरी, बृजमोहन मंत्री, श्वेता कक्कड़, पुनम खंडेलवाल, एनएस पवार ने किया। संचालन सचिव राजेश घटिया ने दी एवं आभार कोषाध्यक्ष एसके सिंह ने माना। अंत में मालवा व्यंजन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। यह जानकारी धीरज गोमे एवं हेमंत मेहता ने दी।