top header advertisement
Home - उज्जैन << चांद्रायण साधना पूर्णाहुति आज

चांद्रायण साधना पूर्णाहुति आज



उज्जैन। पावन सावन के माह में चल रही सामूहिक चान्द्रायण साधना की पूर्णाहुति आज बुधवार 14 अगस्त को सुबह 8 बजे से गायत्री शक्ति पीठ पर होगी। 
प्रचार-प्रसार सेवक देवेन्द्रकुमार श्रीवास्तव ने अनुरोध किया है कि सभी साधक परिवार सहित समय पर पधारें। परिजनों से भी आग्रह है कि साधकों से कुछ पुण्य प्राप्त करने के लिए यज्ञ में आहुतियां देने जरुर पधारें। श्रीवास्तव ने बताया कि कल स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को गायत्री शक्तिपीठ पर ध्वजारोहण गरिमामय समारोह के साथ सुबह 8 बजे होगा। वहीं प्रति वर्षानुसार श्रावण पूर्णिमा पर सामूहिक श्रावणी उपाकर्म मंगलनाथ घाट पर सुबह 8.15 बजे से होगा। परिजन सुबह 7.45 बजे गायत्री शक्तिपीठ पर एकत्रित होंगे और ध्वजारोहण समारोह के बाद मंगलनाथ घाट पर पहुंच कर श्रावणी उपाकर्म करेंगे। सभी परिजनों के लिये अनिवार्य होता है अतः अवश्य भागीदारी करें।

Leave a reply