top header advertisement
Home - उज्जैन << श्रावण के अंतिम सोमवार की भस्‍मार्ती में डेढ हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए

श्रावण के अंतिम सोमवार की भस्‍मार्ती में डेढ हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए


उज्जैन | श्रावण मास के अंतिम सोमवार को ब्रह्म मुहूर्त में होने वाली भगवान श्री महाकालेश्‍वर की भस्‍मार्ती में काफी संख्‍या में श्रद्धालु शामिल हुए। भस्‍मार्ती के दौरान श्रद्धालुओं का उत्‍साह देखते ही बनता था। जैसे ही भगवान श्री महाकालेश्‍वर को भोग लगाने के पश्‍चात झांझ और मंजीरे के वादन के साथ उनकी आरती प्रारंभ हुई, पूरा मंदिर परिसर जय श्री महाकाल, भोले शंभू भोलेनाथ की जय-जयकार से गूंज उठा। सोमवार 12 अगस्‍त को हुई भस्‍मार्ती में लगभग 1700 श्रद्धालु शामिल हुए।

Leave a reply