नगरीय विकास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह भगवान महाकालेश्वर की भस्मार्ती में शामिल हुए
उज्जैन | मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री श्री जयवर्धन सिंह श्रावण के अंतिम सोमवार को प्रात: भगवान श्री महकालेश्वर की भस्मार्ती में शामिल हुए। भस्मार्ती के पश्चात मंत्री श्री सिंह ने भगवान श्री महाकालेश्वर का पूजन-अर्चन और अभिषेक किया।पूजन श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य एवं पुजारी श्री आशीष शर्मा ने संपन्न कराया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री करन कुमारिया, श्री राजेन्द्र वशिष्ठ, श्री दीपक मित्तल समिति सदस्य श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति, श्री दीलिप गरूड सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति आदि उपस्थित थे।