top header advertisement
Home - उज्जैन << श्रावण मास की अंतिम सवारी आज, बाबा महाकाल चार रूपों में देंगे भक्‍तों को दर्शन

श्रावण मास की अंतिम सवारी आज, बाबा महाकाल चार रूपों में देंगे भक्‍तों को दर्शन


 

उज्जैन। श्रावण मास में सोमवार को भगवान महाकाल की आखिरी सवारी निकलेगी। इसके बाद भादौ मास में अवंतिकानाथ दो बार नगर भ्रमण करेंगे। भादौ मास की पहली सवारी 19 अगस्त और अंतिम (शाही) सवारी 26 अगस्त को निकलेगी।

सोमवार को श्रावण मास की चौथी सवारी पर भक्तों को भगवान महाकाल के चार रूपों में दर्शन होंगे। राजाधिराज चांदी की पालकी में चंद्रमौलेश्वर, गरुड़ पर शिव तांडव, नंदी पर उमा-महेश तथा हाथी पर मनमहेश रूप में सवार होकर भक्तों को दर्शन देने निकलेंगे।

शाम चार बजे महाकाल मंदिर से राजा की सवारी शुरू होगी। परंपरागत मार्ग से होकर सवारी मोक्षदायिनी शिप्रा के रामघाट पहुंचेगी। पुजारी शिप्रा जल से भगवान का अभिषेक कर पूजा-अर्चना करेंगे। पश्चात सवारी मंदिर के लिए रवाना होगी।

Leave a reply