top header advertisement
Home - उज्जैन << बेहतर फोटोग्राफी और कैरियर के लिए विशेषज्ञों ने दिये टिप्स

बेहतर फोटोग्राफी और कैरियर के लिए विशेषज्ञों ने दिये टिप्स



उज्जैन। फोटोग्राफी में कैरियर बनाने की जानकारी देने के लिए रविवार को फोटोग्राफर एवं वीडियोग्राफी सोसायटी के द्वारा फोटोग्राफी व्यापार विस्तारीकरण की कार्यशाला रखी गई जिसमें जयपुर के राजेन्द्र कुमार ने बेहतर फोटोग्राफी व्यापार को बढ़ाने के लिए टिप्स दिये। 
मीडिया प्रभारी नौमीष दुबे के अनुसार राजेन्द्र कुमार ने बताया कि कैसे डिजीटल के माध्यम से वेबसाईट बनाकर सोशल मीडिया पर अपने व्यापार को प्रमोट कर सकते हैं, वेबसाईट के माध्यम से, सेव द डेट, फोटो सिलेक्शन, लाइव स्ट्रीम, आॅनलाईन एल्बम जैसे तमाम फीचर्स को अपने व्यापार में शामिल करें। इस वर्कशाॅप में फोटोग्राफर सोसायटी के सदसय हिरदेश गुरू, धर्मेन्द्र सोनी, पुरन रायकवार, संतोष प्रजापत, नागेश रामी, मृत्युंजयसिंह हाड़ा, आदेश पांचाल, राजू केसवानी, प्रांजल यादव, अजय कश्यप् सहित बड़ी संख्या में फोटोग्राफरों ने हिस्सा लिया।आभार संरक्षक निशीकांत ताम्रकार ने माना। 

Leave a reply