सर्वशिक्षा ग्राम के सभी ट्यूशन केन्द्रों पर होगा झंडारोहण
पाॅपुलर फ्रंट आॅफ इंडिया मध्यप्रदेश की स्टेट कमेटी की बैठक में कई प्रस्ताव पारित-4 नए स्थानों पर सर्व शिक्षा ग्राम टयूशन सेंटर खोलने की संभावना पर हुई चर्चा
उज्जैन। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को उज्जैन जिले में सर्वशिक्षा ग्राम के सभी ट्युशन केंद्रो पर झण्डारोहण करके जश्ने आजादी मनाया जायेगा।
उक्त निर्णय पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया मध्यप्रदेश की स्टेट कमेटी की बैठक में लिया गया। बैठक में कई प्रस्ताव पारित किये गये। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की नेशनल स्काॅलरशिप स्कीम पर चर्चा की गयी और इस साल पूरे राज्य में इसका प्रचार प्रसार करना तय किया गया। 4 नए स्थानों पर सर्व शिक्षा ग्राम टयूशन सेंटर खोलने की संभावना पर चर्चा की गयी। बैठक मे स्टेट कमेटी कन्वीनर कफील रजा, जॉइंट कन्वीनर अब्दुल खालिद, मेंबर्स अब्दुल करीम, अब्दुल जमील, जावेद खान आदि उपस्थित थे।