top header advertisement
Home - उज्जैन << लब्धी निधान गौतम स्वामीजी का हुआ महापूजन

लब्धी निधान गौतम स्वामीजी का हुआ महापूजन



खाराकुआ मंदिर उपाश्रय में गुरूपूजन करने जुटे समाजजन
उज्जैन। चातुर्मासिक आराधना अंतर्गत रविवार सुबह 9.30 बजे से खाराकुआ स्थित श्री ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी जैन मंदिर पर अनंत लब्धी निधान श्री गुरू गौतमस्वामीजी का महापूजन हुआ। भगवान महावीर के प्रथम शिष्य गौतम स्वामीजी का पूजन करने बड़ी संख्या में समाजजन जुटे और शास्त्रोक्त विधान अंतर्गत अष्टप्रकारी पूजन किया। 
पूजन के प्रमुख लाभार्थी जयंतीलाल जैन तेलवाला, गौतमचंद धींग, मायाबेन सिरोलिया, महेन्द्र तरसिंग रहे। समाज के राहुल कटारिया के अनुसार चातुर्मास हेतु विराजमान साध्वी हेमेन्द्रश्रीजी, चारूदर्शा श्रीजी सहित अन्य साध्वी मंडल की निश्रा में महापूजन संपन्न हुआ। इस दौरान साध्वी चारूदर्शा श्रीजी मसा ने गौतम स्वामीजी के प्रारभिक जीवन से लेकर उनके गणधर शिष्य बनने तक की व्याख्या की और कहा कि श्री गौतम स्वामीजी का पूजन व उपासना करने से जीवन में अनंत लब्धी का वास होता है व मनुष्य सुख समृध्दि को प्राप्त होता है। इस दौरान बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे। 

Leave a reply