पाकिस्तान की बौखलाहट, विनाश काले विपरीत बुध्दि जैसी
केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत बोले 370, 35ए हटाना मोदीजी का साहसिक फैसला-उज्जैन की 113 संस्थाओं ने किया अभिनंदन
उज्जैन। देशभक्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दृढ़ इच्छा शक्ति और केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने पूरे अध्ययन के साथ जम्मू और कश्मीर से धारा 370 तथा अनुच्छेद 35 ए हटाने के प्रस्ताव को पेश किया और उसको पारित कराने में सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया। जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग होने के बावजूद संसद जो कानून बनाती थी वह जम्मू कश्मीर में लागू नहीं होता था जब तक वहां की विधानसभा सहमति नहीं देती थी। 1950 से ही मांग की जा रही थी की धारा 370, 35ए हटाई जाए। मोदीजी और अमित शाह जी का यह साहसिक फैसला है अब पूरे देश में एक समान कानून लागू होगा।
उक्त विचार लोकमान्य तिलक गणेश उत्सव महाआयोजन समिति के द्वारा आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह के अवसर पर राज्यसभा के नेता और केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गेहलोत व्यक्त किये। गेहलोत ने कहा कि पाकिस्तान की सरकार का इससे कोई लेना देना नहीं है यह भारत का आतंरिक मामला है, इस पर पाकिस्तान बौखला रहा है तो विनाश काले विपरीत बुध्दि जैसा काम कर रहा है, इससे पाकिस्तान को ही नुकसान होगा। इस अवसर पर राज्यसभा के सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सत्यनारायण जटिया, लोकसभा में सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि देश के नागरिकों के विश्वास पर खरा उतरने के लिए भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र पार्टी है जो राष्ट्रवाद का विचार करते हुए अपना निर्णय करती है। समारोह में वाल्मीकि धाम के गादीपति उमेश नाथ महाराज ने कहा कि हम बरसों से देख रहे हैं ऐसे बड़े निर्णय करने की अदम्य साहस और शक्ति केवल और केवल नरेंद्र भाई मोदी की सरकार की अगुवाई में ही संभव है। इस ऐतिहासिक निर्णय पर हम उनको आशीर्वाद देते हुए बधाई देते हैं। कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी अतिथियों ने मिट्टी से निर्मित गणेशजी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर मिट्टी के गणेश निर्माण की कार्यशाला का शुभारंभ किया। महा आयोजन समिति के संयोजक अनिल जैन कालूखेड़ा ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं विधायक पारस जैन, महापौर मीना जोनवाल, पूर्व मंत्री बाबूलाल जैन, जिला अध्यक्ष विवेक जोशी, श्याम बंसल, सुरेंद्रसिंह अरोरा, वासुदेव केसवानी, रुप पमनानी, प्रदीप पांडे, जगदीश अग्रवाल, सोनु गेहलोत, रिषि वर्मा सहीत नगर की ११३ संस्थाओं ने नगर की ओर से थावरचंद गेहलोत, अनिल फिरोजिया तथा सत्यनारायण जटिया को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन जगदीश पांचाल ने किया एवं आभार प्रदर्शन सरदार सुरेंद्र सिंह अरोरा ने व्यक्त किया।