संस्कृत एवं संस्कृति के लिए उत्कृष्ट कार्य करने पर ज्यो. सरमंडल सम्मानित
उज्जैन। शासकीय संस्कृत महाविद्यालय इंदौर में श्री देवी अहिल्या उत्सव समिति एवं लायंस क्लब अमूल्य के संयुक्त तत्वावधान में देवी अहिल्या के अंतर्गत विद्यालयीन शलोक वेद पाठ स्पर्धा में संस्कृत एवं संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर उज्जैन की ज्योतिषाचार्य अर्चना सरमंडल को सम्मानित किया गया।
ज्योतिषाचार्य बगलामुखी साधक अर्चना सरमंडल को पूर्व सांसद ताई सुमित्रा महाजन द्वारा सम्मानित किया गया। इंदौर के संस्कृत महाविद्यालय में प्रतिवर्ष किसी एक संस्कृत संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूति को सम्मानित किया जाता है इस वर्ष सम्मान हेतु समिति द्वारा ज्योतिषाचार्य अर्चना सरमंडल को सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर संस्कृत विद्यालय इंदौर के प्राचार्य डॉ अरुणा कुसुमाकर भी मौजूद रहे।