top header advertisement
Home - उज्जैन << 73वें स्वतंत्रता दिवस से पूर्व किया रक्तदान, रक्तदाताओं का किया सम्मान

73वें स्वतंत्रता दिवस से पूर्व किया रक्तदान, रक्तदाताओं का किया सम्मान



उज्जैन। आॅल इंडिया एक्स सर्विस मेन बैंक एम्पलाईज फेडरेशन जिला उज्जैन ईकाई द्वारा 73वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का सम्मान भी किया गया। 
राजेश गिरी के अनुसार पुष्पा मिशन हाॅस्पिटल ब्लड बैंक के डायरेक्टर एंटोनी के निर्देशन तथा क्षेत्रिय सचिव सुरेन्द्र निगम और स्टेट बैंक मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक ज्ञानसिंह मीणा के आतिथ्य में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें भुपेन्द्रसिंह ठाकुर, दौलत गिरी, सुर्यपाल सिंह, राजकुमार राठौड़, बाबू कुमावत आदि लोगों ने सहर्ष रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं का सम्मान भी इस अवसर पर किया गया। संचालन संस्था के वरिष्ठ प्रेमकुमार सेठिया ने किया एवं आभार सहायक महासचिव राजेश गिरी ने माना। 

Leave a reply