वीराओं ने किया पौधारोपण, सौंपी संरक्षण, संवर्धन की जिम्मेदारी
उज्जैन। महावीर इन्टरनेशनल वीरा केन्द्र उज्जैन की वीराओं द्वारा अलखधाम कालोनी के गार्डन में अनेक किस्म के छायादार एवं फलदार पोधों का रोपण किया गया।
इन पौधों के संरक्षण एवं संवर्धन की संपूर्ण जवाबदारी गार्डन के ठीक सामने रहने वाले रहवासी मोहनदेवी शांतिलाल हिंगड़ परिवार ने सहर्ष स्वीकार की। इस अवसर पर वीरा प्रेमलता सिरोलिया, उर्मिला भण्डारी, कांता बांठिया, अनिता जैन, आभा बांठिया, मलका हिंगड़, जास्मीन कोठारी आदि उपस्थित थी।