सोशल मीडिया पर फेमस हुई हिन्दू-मुस्लिम महिला का रिश्ता, हो रही है तारीफ
आपने दोस्ती (Friendship) और प्यार की बहुत सी मिसाल देखी होंगी। लेकिन आज हम आपको दो देशों की लड़कियों के बीच हुए प्यार की अनोखी कहानी (Hindu Muslim Same Sex Couple Love Story) के बारे में बताने जा रहे है जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर हिंदू-मुस्लिम लेस्बियन कपल (Hindu Muslim Lesbian Couple) की कुछ तस्वीरे तेजी से वायरल हो रही है। ये कपल न्यूयॉर्क (NewYork Couple) का है।
इन तस्वीरों में अंजलि चक्र (Anjali Chakra) और सनदास मलिक (Sundas Malik) ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आ रहीं हैं। तस्वीरों में ये लेस्बियन कपल (Anjali Chakra And Sundas Malik) ट्रांसपेरेंट छाता के नीचे एक-दूसरे को किस कर रही हैं। इन तस्वीरों को इस कपल के फोटोग्राफर सरोवर अहमद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है।
हिंदू-मुस्लिम लेस्बियन कपल (Hindu Muslim Same Sex Couple Photos Viral) की तस्वीरों को लोग खूब पसंद कर रहे है। इन तस्वीरों में दोनों ने बिंदी, नोजपिन और जूलरी कैरी की है। इन दोनों की ड्रेस का कॉम्बिनेशन भी बेहद शानदार है।
सनदास और अंजलि एक दूसरे से बहुत प्यार करती है। उन्होंने अपने प्यार के लिए धर्म और जेंडर दोनों को ही पीछे छोड़ दिया।
बता दे, अंजलि चक्र हिंदू महिला है जबकि सनदास मलिक पाकिस्तान से है। हिंदू-मुस्लिम लेस्बियन कपल के फोटोग्राफर ने इन तस्वीरों को शेयर करते वक्त एक खूबसूरत सा कैप्शन भी दिया है।
उन्होंने लिखा है ‘ए न्यू यार्क लव स्टोरी’ इतना ही नहीं इस कपल के फोटोग्राफर ने दूसरे पोस्ट को शेयर करते हुए एक और कैप्शन लिखा है- ‘हैप्पी एनिवर्सरी
अपने फोटोग्राफर के ट्वीटर पर इन तस्वीरों को देख अंजलि चक्र ने भी ट्वीट किया है, उन्होंने लिखा है ‘उस लडक़ी को हैप्पी एनिवर्सरी जिसने मुझे सिखाय कि प्यार कैसे किया जाता है और कैसे पाया जाता है।’ तस्वीरों को देख आप अंदाजा लगा सकते है कि ये दोनों एक-दूसरे से बेहद प्रेम करती हैं।