पावन सावन माह में हुआ शिव पंचाक्षर मंत्र संकीर्तन
उज्जैन। बालयोगी उमेशनाथ महाराज के संरक्षण में पावन सावन के माह में शिव पंचाक्षर मंत्र संकीर्तन श्रंखला के तहत गायत्री शक्तिपीठ पर शुक्रवार को सुबह 9.30 से 11 बजे तक संकीर्तन का आयोजन हुआ।
गायत्री मंत्र जाप से अनुप्राणित गायत्री शक्तिपीठ के प्रांगण में ओम नमः शिवाय संकीर्तन के समय भागीदारी को बड़ी दिव्य अनुभूतियों के साथ असीम मानसिक शांति का अहसास हुआ साधकों के ढेड़ घंटे पलों की तरह व्यतीत हो गए। संत श्री उमेशनाथ महाराज ने अपने आशीर्वचन में साधकों को बताया कि कलयुग की तारणहार गायत्री, गीता और गंगा ही हैं। गायत्री मंत्र का जप ही विशेष साधना है इसीलिए सावन माह में शिव पंचाक्षर मंत्र जप और संकीर्तन की श्रंखला चलाई है।