top header advertisement
Home - उज्जैन << ढाबला रेहवारी से पैदल निकली कलश यात्रा

ढाबला रेहवारी से पैदल निकली कलश यात्रा



उज्जैन। ग्राम पंचायत ढाबला रेवाहरी के सरपंच द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें 1100 महिला पुरुष एवं बच्चे शामिल हुए जो आगर रोड होते हुए दोपहर में महाकाल मंदिर पहुंची जहां ग्रामीणों ने भगवान महाकाल का जलाभिषेक कर दर्शन किए एवं सुख समृद्धि की कामना की।
ग्राम पंचायत ढाबला रेहवारी से सरपंच एव सरपंच संघ संभागीय अध्यक्ष मुकेश पटेल द्वारा पैदल ढाबला रेहवारी से महाकाल मन्दिर तक भव्य कलश यात्रा निकली गई। जिसमे हजारो कि संख्या मे महिलाएं बच्चे एवं ग्रामीणजन शामिल हुए। जल बाबा महाकाल को अर्पित कर प्रदेश एवं देश में अच्छी वर्षा अच्छी फसल एवं सुख, शांति, समृद्धि की कामना की। जिसमें उपसरपंच रामकिशन, सचिव मुकेश लिम्बवाद, सहसचिव राहुल सोलंकी, करणसिंह पटेल, कचरूलाल जैन, जीतबहादुर सिंह, ईश्वर पटेल, बंशीलाल, लाला पटेल एवं समस्त ग्रमीणजन सम्मिलित हुए।

Leave a reply