top header advertisement
Home - उज्जैन << राखी उत्सव आज से, विभिन्न शहरों से आई राखियों की प्रदर्शनी लगेगी

राखी उत्सव आज से, विभिन्न शहरों से आई राखियों की प्रदर्शनी लगेगी



उज्जैन। रक्षा बंधन त्यौहार के पूर्व राखी उत्सव का आयोजन आज से अरविंद नगर स्थित मनोरमा गार्डन में किया जाएगा। जहां विभिन्न शहरों से आई फैंसी राखियों के साथ परिधान, ज्वेलरी आदि की प्रदर्शनी भी लगेगी। 
लाईफ स्टाईल एंड फैशन एक्जीबिशन का शुभारंभ आज 9 अगस्त शुक्रवार को दोपहर 12.39 बजे विधायक पारस जैन के मुख्य आतिथ्य में होगा। विशेष अतिथि के रूप में अभा नवमार सेवा संस्था की संस्थापक श्वेता नरेश भंडारी, लायंस क्लब उज्जैन विंग अध्यक्ष आभा राकेश बाठिया, ए वन इवेंट एसोसिएट्स डायरेक्टर मनोज अंजू सुराना, वीरा ग्रुप संस्थापक उर्मिला अशोक भंडारी मौजूद रहेंगी। 9 अगस्त से 11 अगस्त तक प्रतिदिन सुबह 11 से रात्रि 11 बजे तक एग्जीबीशन चलेगा। उत्सव में निःशुल्क प्रवेश रहेगा तथा लाईव म्यूजिक के माध्यम से माहौल सुरमयी रहेगा। यहां बच्चों के लिए झूलों की व्यवस्था की गई है साथ ही प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक हाउजी (तम्बोला गेम) का आयोजन होगा इसके साथ ही फुड और ड्रिंक्स की नई रेसीपी का आनंद भी उठा सकेंगे। हाउजी में आकर्षक उपहार वितरित किये जाएंगे साथ ही लक्की ड्रा के आयोजन भी होंगे। मनोज रीना कोठारी, रवि कोठारी, अश्विनी कोठारी उज्जैन तथा मयूरी, चर्चित, ईनानी, आशा वर्मा इंदौर ने इस राखी उत्सव में सहभागिता करने का अनुरोध किया है। 

Leave a reply