लक्ष्यों को समय पर पूरा करें -जिला पंचायत सीईओ
बैंकर्स कार्यशाला आयोजित
उज्जैन | एनआरएलएम (राष्ट्रीय आजीविका मिशन) एवं नाबार्ड के संयुक्त तत्वावधान में बैंकर्स उन्मुखीकरण कार्यशाला आज मेला कार्यालय में आयोजित की गई। कार्यशाला में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीलेश पारिख ने कहा कि बैंक मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण, स्वरोजगार आदि योजनाओं के लक्ष्य समय पर पूरा करे। कार्यशाला में स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूको बैंक, पीएनबी, कैनरा बैंक, आईसीआईसीआई, बैंक ऑफ इण्डिया, देना बैंक, ओरिएंटल बैंक एवं एक्सिस बैंक आदि के प्रतिनिधि शामिल हुए।
कार्यशाला में एलडीएम श्री गुप्ता ने कहा कि राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की ओर से एनआरएलएम को लेकर जो प्रावधान बनाये गये हैं, उनके मान से सभी को कार्य करना है। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर कोई भी बैंक नया प्रावधान लागू न करे। उन्होंने बैंकवार लक्ष्यों को समय पर पूरा करने को कहा है। कार्यशाला में बैंक करस्पांडेंट सखी श्रीमती जीवनबाला द्वारा अपने अनुभव साझा किये गये। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पिछड़े एवं गरीब तबके की महिलाओं को स्व-सहायता समूह से जोड़कर आजीविका बढ़ाने का है। जिला परियोजना प्रबंधक श्री चन्द्रभानसिंह ने 86 बैंकर्स को एनआरएलएम के उद्देश्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला प्रबंधक माइक्रो फायनेंस सुश्री कंचन कड़वे, सहायक जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती ज्योति कुशवाह एवं विकास खण्ड प्रबंधक मौजूद थे।