अखंड पाठ साहेब का हुआ समापन, कराया ब्रह्मभोज
बाबा बालकदास महाराज के 75वें निर्वाण दिवस पर हुए तीन दिनों तक धार्मिक आयोजन
उज्जैन। श्री महंत 1008 बाबा बालकदास महाराज की 75वीं पुण्यतिथि (निर्वाण दिवस) श्री अलखमेहरधाम उदासीन आश्रम शिवाजी पार्क में मनाई गई।
श्री अखंड पाठ साहेब के समापन एवं मेले के समापन पर प्रसादी वितरित की गई तथा 100 बटुकों को ब्रह्मभोज कराया गया। आश्रम के श्रीमहंत स्वामी आत्मादास के सानिध्य में हुए तीन दिवसीय आयोजन में सुबह शाम बाहर से पधारे हुए गुणी ज्ञानी भजनोपदेशकों की मधुर वाणी से संगत ने रसपान किया।