4 फीट की गली में निकाल दी 3 खिड़कियां, लोग हो रहे घायल
जूना सोमवारिया की गली नंबर 1 के रहवासियों ने जीवाजीगंज थाना पुलिस को महिला की शिकायत की
उज्जैन। वार्ड क्रमांक 13 के जूना सोमवारिया क्षेत्र की गली नंबर 1 के रहवासियों ने इसी गली के कॉर्नर के मकान में रहने वाली महिलाओं द्वारा अवैध निर्माण किये जाने की शिकायत जीवाजीगंज थाना पुलिस को की है।
रहवासियों ने कहा कि गली नंबर 1 में रास्ते के नाम पर महज 4 फीट की गली है, जिसमें एक बिजली का खंबा भी है, करीब 14 परिवार के 65 लोग निवास करते हैं, आवागमन का एकमात्र यही रास्ता है, गली के कॉर्नर पर सुमनबाई पति महेश व उनकी पुत्री डिम्पल, नीतू आदि रहते हैं। सुमनबाई ने स्वयं के घर के मुख्य प्रवेश द्वार पर 5 फीट का ओटला तथा 3 फीट का रैम्प बनाकर 8 फीट का अतिक्रमण कर लिया है। वहीं 4 फीट की गली में तीन खिड़कियां निकाल डाली जिसके कारण चढ़ाई वाली इस गली में कई बार खिड़कियों के मेहराब से सीने, आंख, सिर, नाक, कान आदि में चोट लगती है और लोग घायल हो रहे हैं। वहीं मुख्य दरवाजा होने के बावजूद सुमनबाई ने 4 फीट की गली में एक दरवाजा भी अवैध रूप से निकाल लिया है। जिसके कारण आवागमन बाधित हो रहा है। कई बार निवेदन करने के बावजूद भी एक नहीं सुनी वहीं दूसरी ओर शिकायत करने की बात कहने पर छेड़छाड़, बलात्कार, हरिजन एक्ट के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी जा रही है। जूना सोमवारिया निवासी अब्दुल करीम, मंजूर अंसारी, इब्राहिम, इस्माईल, नूरजहां, यास्मीन, शबाना, सलमा, सलीम, नसीम, सकीला मजीदी, शाहजहां बी, रूखसाना आदि ने पुलिस थाना जीवाजीगंज में शिकायत कर सुमनबाई तथा उसके परिवार द्वारा अवैध रूप से बनाए गए ओटले, रैम्प व खिड़कियों को तुड़वाने की मांग की है।