top header advertisement
Home - उज्जैन << बाबा महाकाल की झांकी के साथ निकलेगी ओम नमः शिवाय जप यात्रा

बाबा महाकाल की झांकी के साथ निकलेगी ओम नमः शिवाय जप यात्रा



यात्रा को लेकर हुआ बैठक का आयोजन-11 अगस्त को पशुपतिनाथ मंदिर में पौधारोपण कर करेंगे यात्रा की शुरूआत
उज्जैन। श्रावण मास में चल ओम नमः शिवाय जप अनुष्ठान के समापन अवसर पर पशुपतिनाथ मंदिर चामुंडा चौराहे से विशाल ओम नमः शिवाय जन अनुष्ठान यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा में ढोल, ताशे, आर्केस्ट्रा पार्टी, बाबा महाकाल को झाँकी, हजारों भक्त ओम नमः शिवाय जप करते हुए चलेंगे।
आयोजन समिति के रवि राय, हरिसिंह यादव एवं अजीत मंगलम ने बताया कि यात्रा की तैयारियों को लेकर मंगलवार को क्षीरसागर स्थित माहेश्वरी भवन पर बालयोगी उमेशनाथ महाराज के सानिध्य में बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें निर्णय लिया कि प्रातः 9.30 बजे पशुपति नाथ चामुंडा माता मंदिर से यात्रा प्रारंभ होगी। यात्रा से पूर्व पशुपतिनाथ मंदिर क्षेत्र में करीब 500 पौधों का रोपण किया जाएगा। तत्पश्चात यात्रा प्रारंभ होगी जो देवासगेट, मालीपुरा, दौलतगंज, कंठाल, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार होते हुए महाकाल मंदिर पहुचेगी। यहाँ पंचामृत, अभिषेक, पूजन कर जलाभिषेक किया जाएगा। यात्रा में चारधाम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर शांतिस्वरूपानंद महाराज, भर्तहरि गुफा के पीर महंत रामनाथजी, रामानुज पीठाधीश्वर रंगनाथचार्य महाराज, कार्यक्रम के प्रेरणा स्त्रोत बालयोगी उमेश नाथ महाराज सहित अनेक साधु संत, शहर के सभी गणमान्य, महादेव के भक्तगण, राजनीतिक पार्टियों ले नेतागण, प्रदेश एवं देश से अनेक भक्त इस यात्रा में शामिल होंगे। बैठक में प्रकाश चित्तोड़ा, श्याम माहेश्वरी, भगवान शर्मा, कुलदीप धारिया, ओमप्रकाश गुप्ता, जयशंकर पुरोहित, राजा देवधर, सत्यनारायण माहेश्वरी सहित सैकड़ों भक्त एवं महिला भक्त शामिल हुए।

Leave a reply