top header advertisement
Home - उज्जैन << विद्योत्तमा छात्रावास में लगवाया वाटर हार्वेस्टिंग

विद्योत्तमा छात्रावास में लगवाया वाटर हार्वेस्टिंग



एसबीआई महिला क्लब ने रूपांतरण संस्था के सहयोग और मार्गदर्शन में पानी बचाने हेतु की पहल
उज्जैन। पानी की बढ़ती हुई समस्या को ध्यान में रखते हुए एसबीआई महिला क्लब अध्यक्ष विजयश्री शर्मा के नेतृत्व में कोठी रोड़ स्थित विद्योत्तमा गर्ल्स होस्टल में वाटर हार्वेस्टिंग कराया गया। 
स्टेट बैंक महिला क्लब द्वारा रूपांतरण संस्था के सहयोग और मार्गदर्शन से रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम पुनः स्थापित करवाया। इस मौके पर रूपांतरण के राजीव पाहवा ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग के महत्व को विद्यार्थियों और क्लब सदस्यों को समझाया। निधि पटेल ने होस्टल की समस्त विद्यार्थियों की ओर से सबका स्वागत किया। विक्रम यूनिवर्सिटी की ओर से राकेश ढंड ने इस सहयोग के लिए क्लब की समस्त सदस्यों का आभार माना। इस अवसर पर क्लब की सदस्यों में प्रमुख रूप से सचिव तोशी लाल, सुजाता मिश्रा, पुष्पा गुप्ता, भारती माधव, सोनाली शिंदे, रजनी त्रिवेदी, किरण उपाध्याय, अरूणा चौहान, कलावती खराड़े, गीता यादव, संगीता गुहा, स्वामी निनोरे, हेमलता सक्सेना, नीति टंडन, सुनीता व्यास, मालती जैन आदि मौजूद रहीं। 

Leave a reply