चम्बल कमिश्नर ने एस.डी.एम, तहसीलदारों और जनपद पंचायतों के सीईओ को सघन वृक्षारोपण करने लोगों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये
मुरैना | चम्बल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने मुरैना जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार और जनपद पंचायतों के सभी सीईओ को निर्देश दिये है कि खुली सरकारी जगह जहां वे उचित समझते है, वहां संघन वृक्षारोपण करें। उन्होनें सभी अधिकारियों से कहा कि जनसुनवाई में मेरे पास ग्रामीण जन छोटी-छोटी, नामान्तरण, सीमांकन, बटवारे जैसी समस्यायें लेकर आ रहे है। उन्होनें सभी राजस्व अधिकारियों से कहा कि उनके क्षेत्र की सभी राजस्व संबंधी समस्याओं को त्वरित निराकरण किया जाये ताकि इन लोगों को इतनी दूर से अपनी समस्या को लेकर यहां नहीं आना पड़ें। जनपद पंचायत सीईओ भी ग्रामीण विकास योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राही तक पहुंचाये। शौचालय निर्माण की राशि देने में भष्टाचारी नहीं करें। अगर शिकायत मिली तो कड़ी कार्यवाही होगी।