top header advertisement
Home - उज्जैन << जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का अखाड़ा परिषद ने किया स्वागत

जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का अखाड़ा परिषद ने किया स्वागत



प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को दी बधाई
उज्जैन। जम्मू कश्मीर से धारा 370 अनुच्छेद समाप्त करने को लेकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्री महंत नरेंद्र गिरी महाराज और अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को बधाई देते हुए इसे भारत देश और विश्व पटल पर भारत की छवि एक बार फिर स्थापित करने का साहसिक कार्य बताया। 
अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज ने कहा कि जम्मू कश्मीर का मामला वर्षों से चला आ रहा था और इस ऐतिहासिक कार्य को करने के लिए गुजरात से फिर दो महापुरुष भारतीय जनतंत्र में सामने आए और उन्होंने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटा कर उसे भारत में लागू समान कानूनों के अनुसार चलाने का जो कार्य किया है उसे निश्चित रूप से देश में एक अच्छा संदेश गया है। भारत देश का समूचा संत समाज प्रधानमंत्री श्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को बधाई देता है। साथ ही जम्मू कश्मीर के वासियों से अपील करता है कि वह इस ऐतिहासिक कार्य में सबका सहयोग कर जम्मू कश्मीर राज्य के विकास में सहयोगी बने।

Leave a reply