सद्भावना दौड़ 20 अगस्त को
उज्जैन। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के जन्म दिवस 20 अगस्त को सद्भावना दौड़ (रैली) का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक देवव्रत यादव ने बताया कि रैली को लेकर एक आवश्यक बैठक ग्रांड होटल में रखी गई जिसकी अध्यक्षता पं. योगेश शर्मा ने की। बैठक में 20 अगस्त मंगलवार को निकलने वाली सद्भावना दौड़ (रैली) के संबंध में उपस्थित सदस्यों को जानकारी दी गई। सद्भावना दौड़ प्रातः 9.30 बजे शहीद पार्क से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई क्षीरसागर स्टेडियम पर समाप्त होगी। देवव्रत यादव ने बताया कि दौड़ को हरी झंडी दिखाने हेतु उज्जैन के प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा को आमंत्रित किया जाएगा। रैली में मुख्य रूप से स्कूली छात्र-छात्राएं, सामाजिक संस्थाएं, खेलकूद संस्थाओं को भी आमंत्रित किया जाएगा।