त्रिवेणी विहार में किया पौधारोपण
उज्जैन। भाजपा दीनदयाल मण्डल द्वारा त्रिवेणी विहार में पौधारोपण अभियान चलाया गया। बीजेपी सदस्यता अभियान विस्तारक केशरसिंह सिसोदिया के नेतृत्व में चले इस अभियान में मुख्य रूप से विधायक डॉ. मोहन यादव, बीजेपी जिला नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, जनअभियान परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष प्रदीप पांडे, उपाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, मण्डल अध्यक्ष हेमन्त सेन, पूर्व झोन अध्यक्ष राजेश जारवल की उपस्थिति में पौधारोपण हुआ। इस अवसर पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष बदलसिंह चौहान, डॉ विमल गर्ग, पप्पू पठान, विमल जैन, परेश कुलकर्णी, संजय अरोरा, सुनील विजयवर्गीय, शिवेंद्र राठौर, महेशसिंह भदौरिया, शैलेंद्रसिंह डोडिया, ललितसिंह सोलंकी, मोडसिंह सिसोदिया, दिनेश जायसवाल, भगवानदास गिरी, मुकेश टटवाल, भेरूलाल दाबी, बलदेव राठौड़, विजय अंजना, बालू पटेल, भंवर पटेल, कचरुलाल, भारत, टीना गुजराती, राजकुमारी ठाकुर मौजूद रहे।