संस्कार शिविर में 70 बच्चों ने लिया हिस्सा
उज्जैन। अखिल भारतीय नवकार सेवा संस्थान जूनियर किड्स द्वारा पूज्य चारुदर्शा श्रीजी मसा के पावन सानिंध्य में बालक बालीकाओ का संस्कार शिविर खाराकुआ उपाश्रय पर आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 70 बच्चों ने भाग लिया।
बच्चो को धार्मिक गेम भी खिलाए गए जिसमें विजेता बच्चों को ईनाम दिये गये। कौशल्या देवी, मनोज अंजू सुराना परिवार की तरफ से सभी बच्चों को प्रभावना प्रदान की गई। इस अवसर पर समाज की महिलाओं के साथ संस्थापक शेवता भंडारी, सरिता रत्न बोहरा, रानी सिरोलिया, संगीता गादिया, मोना जैन, श्रद्धा जैन उपस्थित रहें। यह सरिता रत्न बोहरा ने दी।