बाबा महाकाल की सवारी में शामिल होंगे अखाड़ा परिषद के महामंत्री
उज्जैन। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्री महंत हरि गिरि महाराज सोमवार को बाबा महाकाल की तीसरी सवारी में शामिल होने उज्जैन आए हैं। सोमवार सुबह सुबह भगवान महाकालेश्वर का पूजन अभिषेक करने के बाद शाम 4ः00 बजे भगवान महाकालेश्वर की सवारी में शामिल होंगे। साथ ही वे श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा नीलगंगा सरोवर पर पूजन और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद कार्यालय पर संतों के साथ चर्चा करेंगे।