7 अगस्त को प्रारंभ होगी महाकाल ध्वज, कावड़ एवं चुनरी यात्रा
उज्जैन। मां क्षिप्रा नर्मदा संगम लोक संस्कृति समिति के तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार निकलने वाली महाकाल ध्वज, कावड़ एवं चुनरी यात्रा 7 अगस्त बुधवार से प्रारंभ होगी। यात्रा 10 अगस्त को उज्जैन पहुंचेगी जहां गौमुख घाट के साथ सप्तसागर तथा 21 नदियों के जल से बाबा महाकाल का अभिषेक किया जाएगा तथा मां क्षिप्रा को चुनरी अर्पित की जाएगी।
यात्रा संयोजक केसरसिंह पटेल के अनुसार 7 अगस्त को यात्रा प्रातः 9.30 बजे पांडवों के अज्ञातवास स्थान महिदपुर क्षेत्र में कालीसिंध नदी गौमुख घाट इंदोख से प्रारंभ होकर मुंडला, धुमापिपलिया, लोटिया, मखला फंटा होते हुए झारड़ा पहुंचेगी। यहां रात्रि विश्राम के पश्चात 8 अगस्त को ग्राम मोचीखेड़ा से खजूरिया, महिदपुर, महू होते हुए नारायणाधाम पहुंचेगी यहां रात्रि विश्राम के पश्चात 9 अगस्त को शेरपुर, कालूहेड़ा, बिहारिया, पानबिहार, कागदीकराड़िया होते हुए अंकपात मार्ग पहुंचेगी। वहीं 10 अगस्त को प्रातः 9 बजे गायत्री शक्तिपीठ अंकपात द्वार से भव्य चल समारोह के रूप में यात्रा बुधवारिया, कंठाल, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार होते हुए महाकाल मंदिर पहुंचेगी जहां बाबा महाकाल का गौमुख घाट के साथ सप्तसागर सहित 21 नदियों के पवित्र जल से अभिषेक किया जाएगा। तत्पश्चात मां क्षिप्रा नर्मदा को रामघाट पर चुनरी अर्पण कर यात्रा का समापन होगा। आचार्य शेखर महाराज, रामेश्वरदास महाराज तराना की प्रेरणा से अवधेशदास महाराज, माखनसिंह चैहान के मार्गदर्शन में निकलने वाली यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर धर्मलाभ लेने का अनुरोध आयोजन समिति ने किया है।