क्षीरसागर उद्यान में पौधों की सुरक्षा के लिए लगाए ट्री गार्ड
स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोगों की ‘जागो और जगाओ टीम’ ने की पहल
उज्जैन। क्षीर-सागर स्थित गांधी बालोद्यान में सुबह के समय प्रतिदिन व्यायाम करने आने वाले स्वास्थ के प्रति जागरूक नागरिकों ‘जागो और जगाओं टीम वर्क’ के जनसहयोग से बगीचे की सुंदरता एवं पौधो की सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड लगाने की एक सुंदर पहल की गई।
उक्त ट्रीगार्ड एवं वृक्षारोपण के कार्यकम में पूर्व मंत्री विधायक पारस जैन, क्षैत्रीय पार्षद आरती जीवन तिवारी, जीवन गुरु तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता मुस्तफा ए पीठावाला, अशोक देवडा, मुकेश चन्द्रावत ने उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जीवन में अति-आवश्यक प्राकृतिक हरियाली के लिये इस कार्य को आगे भी जारी रखने के इस सराहनीय कार्य के लिये पार्षद आरती तिवारी ने नगर निगम की और से हर सहयोग के लिये आश्वस्त किया। आपने कहा बगीचे की भव्यता एवं पौधो के संरक्षण के लिये पूरी सहायता करेंगी। इस अवसर पर जागो और जगाओं टीम वर्क के शैलेन्द्रसिंह चैहान, हेमन्तसिंह चैहान, अभय जैन, भूपेंद्र मालवीय, निर्मल सुराना, माँगीलाल दादा, सलीम भाई, अकबर भाई, भरत, बाबुलाल परमार, महेश कप्तान, अंकित गाडिया, अली असगर आदि उपस्थित थे।