इंजीनियर छात्रों ने दिखाया शक्ति का दम
8 इंजीनियरिंग काॅलेज के 25 से अधिक खिलाड़ियों ने की सहभागिता-चयनित खिलाड़ी 8 अगस्त को भोपाल में करेंगे उज्जैन का प्रतिनिधित्व
उज्जैन। राजीव गांधी प्रोद्योगिकी विश्व विद्यालय के तत्वावधान में महाकाल इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी के द्वारा नोडल टूर्नामेंट का आयोजन स्वस्थ संसार जिम में किया गया। जिसमें इंजीनियर, फार्मेसी के खिलाड़ियों ने बाॅडी बिल्डिंग, वेट लिफ्टिंग, पाॅवर लिफ्टिंग खेल में शक्ति का दम दिखाया।
नोडल टूर्नामेंट प्रभारी डाॅ. अतुल पाठक एवं संयोजक विशाल गुप्ता ने बताया कि उज्जैन रिजन के 8 इंजीनियरिंग काॅलेज के 25 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में सहभागिता की। भोपाल में 8 अगस्त को आयोजित राज्य स्तरीय बाॅडी बिल्डिंग, वेट लिफ्टिंग, पाॅवर लिफ्टिंग स्पर्धा में चयनित खिलाड़ी उज्जैन का प्रतिनिधित्व करेंगे। बाॅडी बिल्डिंग में राहुल प्रजापति, भवानीसिंह आंजना, चित्रांश रायकवार, सोहेल अंसारी ने, पाॅवर लिफ्टिंग में मो. तैय्यब, चित्रांश रायकवार, सोहेल, उद्देश्य शर्मा, वेटलिफ्टिंग में इरशाद मंसूरी, चंदन पाटीदार, युवराजसिंह का चयन हुआ। स्पर्धा के चयनित खिलाड़ियों को उज्जैन जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव शैलेन्द्र व्यास स्वामी मुस्कुराके, पूर्व मिस्टर इंडिया जितेन्द्रसिंह कुशवाह ने सम्मानित किया। निर्णायक कमल नंदवाना एवं अनिल चावंड थे।