महिला परिषद अवंती ने दिया देशभक्ति एवं स्वच्छ भारत का संदेश
उज्जैन। अखिल भारतीय दिगम्बर जैन महिला परिषद “अवंती“ कि द्वितीय साधारण सभा मनोरमा गार्डन में संपन्न हुई।
परिषद अध्यक्ष भावना बड़जात्या ने बताया कि आने वाले स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य मे राष्ट्र के प्रति स्मिता एवं भक्ति की भावना से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में मनमोहक प्रस्तुति परिषद की बहनों ने दी। जिसमें स्वच्छ भारत प्यारा भारत के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया। इस अवसर पर देशभक्ति से ओतप्रोत विशेष हाउजी एवं प्रश्नोत्तरी का आयोजन मेघना सोगानी व रीटा पाटनी द्वारा किया गया। रक्षाबंधन के अवसर पर राखी सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन डॉ. तेजनकर हास्पीटल द्वारा आयोजित किया गया जिसमें सभी महिलाओं के ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन कि जांच कि साथ ही उज्जैन की प्रसिध्द स्त्री रोग एवं चर्म रोग विशेषज्ञ द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया गया, संयोजक अनिता झाँझरी थी। हरियाली महोत्सव के अंतर्गत पुरस्कार के रुप मे सभी प्रतियोगियों को गमले व पोधे दिये गये। फेडरेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्वर संन्धि अंताक्षरी के सफल आयोजन पर इसकी सूत्रधार नीता धवल का सम्मान किया गया। कार्यक्रम कि मुख्य संयोजक व प्रायोजक कविता मंगलम, उषा कासलीवाल, मैना जैन, फूलकंवर टोंग्या, डाली मोदी, सीमा पतंग्या, शीतल जैन, रेखा जैन (फायनेंसर), मधु जैन, प्रेमलता पांड्या, निधि पांड्या थी। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष अनामिका गंगवाल, वीरबाला कासलीवाल, नीलम पांड्या, मीना जैन (एकता), सिम्मी जैन, संगीता सोगानी, स्नेहलता सोगानी, पुष्पा बज उपस्थित थी। संचालन ज्योति जैन ने किया एवं आभार सचिव ममता कासलीवाल ने माना।