top header advertisement
Home - उज्जैन << ध्यानचंद अवार्डी ज्ञानसिंह पहलवान आज आएंगे, अवंतिका रेसलिंग सेंटर पर होगा सम्मान समारोह

ध्यानचंद अवार्डी ज्ञानसिंह पहलवान आज आएंगे, अवंतिका रेसलिंग सेंटर पर होगा सम्मान समारोह



उज्जैन। ध्यानचंद अवॉर्डी सीनियर स्पोर्ट अधिकारी रेलवे बोर्ड ओलंपियन पहलवान व कोच ज्ञानसिंह सहरावत रेल विभाग से सेवानिवृत्त होने के पश्चात आज 4 अगस्त को दोपहर 4 बजे विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन आ रहे हैं। 
गणेश बागड़ी के अनुसार उज्जैन आने पर ज्ञान पहलवान का सम्मान समारोह अवंतिका रेसलिंग सेंटर क्षीरसागर पर रखा गया है। ज्ञान सिंह कुश्ती की दुनिया के बेताज बादशाह है उनका जन्म 2 जुलाई 1959 हुआ। वह भारत के प्रसिद्ध पहलवान हैं, उन्होंने 1984 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में पुरुषों के फ्रीस्टाइल 62 किलोग्राम में प्रतिस्पर्धा कीया था। इस अवसर पर रेलवे प्रशिक्षण शिविर उज्जैन व अवंतिका रेसलिंग सेंटर खेल परिवार ने समस्त खेलप्रेमियों से शामिल होने का अनुरोध किया है। 

Leave a reply