100 गरीब बच्चियों को बैग, पुस्तकें भेंट
जैकी श्राफ के फैन रवि ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं का संदेश देते हुए की सेवा
उज्जैन। जैकी श्राफ के फैन ने रवि ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के संदेश को सार्थक करते हुए अयोध्या नगर की गरीब बस्ती में रहने वाली 100 गरीब बच्चियों को जैकी श्राफ की ओर से स्कूल बैग एवं पुस्तकें भेंट की।
रवि जैकी श्राफ के बिग फैन हैं, वे उनके नाम से वर्ष भर में कई समाजसेवा से भरपूर आयोजन करते हैं। इसी कड़ी में रवि ने बच्चियों की मदद कर 100 बच्चियों को स्कूल बेग तथा पुस्तकें भेंट की। रवि ने बताया कि गरीब बस्तियों में मजदूरों की बच्चियों को यह नहीं पता कि उनका भविष्य क्या है। जिन बच्चियों को बेग, पुस्तकें वितरित की उनमें कई के पास बैग ही नहीं थे, एक प्लास्टिक की या कपड़े की थैली में किताबें रखकर स्कूल लाती थीं। बारिश में कई बार उनकी किताबें गिली हो जाती थी। कई बच्चियां तो बिना किताबों के ही अपनी वर्षभर की पढ़ाई पूरी करती हैं। वहीं कई बच्चियां ऐसी हैं जो स्कूल के समय के बाद मजदूरी में अपने माता-पिता का हाथ बटाती हैं या स्वयं काम पर जाती हैं।